Kotdwar, Uttarakhand, India
06:00 AM - 10:00 PM

Call Now!

9058018770 / 9568080779 / 01382-229333

Live Perform By Shashwat J Pandit(Garhwali Hindi Mushup) In Mix Grand Hotel Restaurant Kotdwara Uttarakhand

0 Comments

Live Perform By Shashwat J Pandit(Garhwali Hindi Mushup) In Mix Grand Hotel Restaurant Kotdwara Uttarakhand

Live Perform By Shashwat J Pandit(Garhwali Hindi Mushup) In Mix Grand Hotel Restaurant Kotdwara Uttarakhand

Live Perform By Shashwat J Pandit(Garhwali Hindi Mushup) In Mix Grand Hotel Restaurant Kotdwara Uttarakhand

जिस गढ़वाली संगीत से युवा दूर होता जा रहा, जिस बोली को बोलने में ‌हिचक रहा था, उस बोली को संगीत के जरिए नया नजरिया दिया इस युवक ने। जो आज हर जुबां पर है।

उत्तराखंड के देवप्रयाग निवासी शाश्वत पंडित आज गढ़वाल में सिंगिंग के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुका है। अपने सिंगिग स्टाइल से इस युवा ने न सिर्फ गढ़वाली गीतों को नयापना दिया बल्कि उन्हें आज की युवा पीढ़ी के टेस्ट के अनुसार पेश किया, जिसे यूथ बेहद पसंद कर रहा है।

अपनी सिंगिग ही नहीं बल्कि अपने गुड लुकिंग स्टाइल से लाखों दिलों में अपनी जगह बना लेने वाले शास्वत पंडित साइंस पढ़ने के बाद संगीत के दुनिया में कदम रखा। उन्होंने गढ़वाल यूनिवर्सिटी श्रीनगर से M.C बायोटेक किया है, लेकिन साइंस से पढ़ाई कर रहे शाश्वत ने इसमें अपना करियर बनाने के बजाय सिंगिग को चुना। वो भी केवल अपनी बोली भाषा को बचाने के लिए और उनका ये प्रयास रंग भी ला रहा है। युवाओं की जुबां पर उनके गढ़वाली मैसअप इस बात का प्रमाण है।

युवा दिलों की धड़कन बने शाश्वत पंडित अपनी गढ़वाली भाषा को प्रमोट करने के लिए यू-ट्यूब पर how to Speak Garhwali से एक लेसन भी चलाते है। उनकी यह कोशिश लोगों को बेहद पसंद आई, जिसने उनकी फैन फॉलो‌इंग को भी बढ़ा दिया।

शाश्वत ने 2012 में इंडियन आइडियल -6 के लिए भी ऑडिशन दिए थे, जिसमें उन्होंने टॉप 25 में अपनी जगह बनाई थी। अपने कल्चर को प्रमोट करने के लिए शाश्वत विदेशों में भी शो करते है।

शाश्वत पंडित का कहना है कि उनके हिसाब से वह उत्तराखंड में सबसे बड़ी समस्या सझते है यहां के युवाओं का अपनी भाषा को लेकर शर्म महसूस करना है। यही कारण है कि वह आज की युवा पीढ़ी को देखते हुए उनके लिए उनके टेस्ट के अनुसार काम कर अपनी भाषा और संस्कृति को जिंदा रखना चाहते है।

वह अभी तक उत्तराखंड के लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी, प्रीतम भरतवाण आदि के गीतों को अपग्रेड कर युवाओं के सामने ला चुके है। उनकी बड़ी
फैन फॉलो‌इंग उनके नए गानों का इंतजार कर रही है।
‘ तिन चिट्ठी किलै नी भेजी ‘ इसी गाने से शाश्वत पंडित युवाओं के बीच चर्चा का विषय बन गए थे। और फिर एक के बाद एक उनके नए गढ़वाली सॉंग उन्हें युवाओं के दिलों तक पहुंचाते गए।
उत्तराखंड के इस रॉकस्टार सिंगर का अरमान है कि टैलेंट से भरपूर यहां के युवा अपनी संस्कृति,सभ्यता के लिए आगे आए और सरकार इसमें उनका सहयोग करें।
शाश्वत पंडित अभी देहरादून के एक स्कूल में बच्चों को सिंगिंग भी सिखाते है। इसके अलावा वह देश ही नहीं बल्कि विदेशों में गढ़वाली शो करते है। बहराल उनके फैंस उनके अगले सॉंग का इंतजार कर रहे है।

Tags: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Cart

Your cart is empty.

Follow on Facebook